नई दिल्ली। एप्पल के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है, कंपनी ने अपने मेगा इवेंट ‘Its Glowtime’ की शुरुआत में सबसे पहले Apple Watch Series 10 को launch किया। एप्पल ने अपनी नई स्मार्टवॉच में भर भर के फीचर्स दिए है। जिस में डिस्प्ले से लेकर डिजाइन तक काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
कंपनी की मानें तो यह एप्पल की अब तक की सबसे पतली स्मार्टवॉच है। जिसमे आपको बड़ा डिस्प्ले भी दिया गया हैं और ये डिस्प्ले ऐसा हैं जिसे आप तेज़ धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। वही ये वॉच वाटर और डस्टप्रूफ़ भी हैं जिसे आप 50 मीटर तक गहरे पानी में इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको AI फ़ीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें रैपिड ट्रांसलेशन, स्लीप ट्रैकर, क्रैश डिटेक्शन, फॉल डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। ये वाच कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया है।
एप्पल के मुताबिक नई स्मार्टवॉच को आप सिर्फ 30 मिनट के अंदर ही फुल चार्ज कर सकेंगे और इसमें 18 घंटे तक का बैटरी बैकअप हैं। इस वॉच को कंपनी ने WatchOS 11 के साथ पेश किया हैं और इसमें आपको तीन कॉलर ऑप्शन भी मिलेंगे ब्लैक, रोज गोल्ड और सिल्वर कलर।
Apple Watch Ultra 2
एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी। एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 ब्लैक टाइटेनियम में आएगी। इसमें Sleep Apnea फीचर दिया जाएगा। वही इस वाच में 36 घंटे की बैटरी मिलेगी जो यकीनन कस्टमर्स को बहुत खुश करेगी। यह 61 फीट गहरे पानी में भी काम करेगी। इमसें नेविगेशन सपोर्ट, वॉच OS 11 सपोर्ट दिया जाएगा।
Price
Apple Watch Series 10 की शुरुआती कीमत 46,900 हैं वही Apple Watch Ultra को खरीदने के लिए 89,900 रुपए खर्च करने होंगे।